Homeધર્મGanesh Chaturthi 2024 ।।Ganesh Chaturthi Shayari । गणेश चतुर्थी पर शायरी। Ganesh...

Ganesh Chaturthi 2024 ।।Ganesh Chaturthi Shayari । गणेश चतुर्थी पर शायरी। Ganesh ji Shayari, Ganpati Shayari, Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। अर्थात यह हमारे कार्य में आने वाली हर बाधा को नष्ट कर देते है। ऐसा माना जाता है कि ऐसे देव का प्रादुर्भाव भादौ के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन हुआ था। इसीलिए इस दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सभी एक-दूसरे को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हैं। यहां गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देने वाली कई शायरियां हैं।

Ganesh Chaturthi ki shayari

1)
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
आपकी हर मनोकामना सच्ची हो
हमेशा गणेश जी का मन में वास रहे
गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें

2)
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं

3)
मैं दिल से करता हूं गणपति फरियाद
सुन लो मेरे मोरया मेरे दिल की बात
किसी से ना कह पाऊं क्या है मन में
तुम जानते हो भक्तों के हर जज्बात

Ganesh Chaturthi shayari

4)
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है

5)
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला हैं

6)
ढोल-ताशों का जोर है
भजन में भक्त विभोर है
गणपति बप्पा का शोर है
ऐसा दिल ही तो प्योर है

7)
एक, दो, तीन, चार
गणपति की जय जयकार
पांच, छे, सात , आठ
गणपति है सबके साथ।

8)
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो
आपकी तरक्की की हर जुबां पर बात हो
जब कोई मुसीबत आए गणेश हमेशा आपके साथ हो

9)
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

10)
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

11)
विनायक जी की कृपा
बनी रहे तुम ऊपर हर दम
हर काम में सक्सेस मिले
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

12)
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

13)
आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

14)
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

15)
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

16)
धरती पर बारिश की बूंदें बरसें
आप पर अपनों का प्यार बरसे
‘गणेशजी’ से बस यही दुआ है
आप खुशियों के लिए नहीं
खुशियां आप के लिए तरसें

17)
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत

18)
खुशियों से भरा हो आंगन घर का,
ना पास आए कोई भी साया डर का
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं
आप इस गणेश चतुर्थी पर धूम मचाएं

19)
पग में फूल खिले
हर खुशी आपको मिले
कभी ना हो दुखों से सामना
गणेश चतुर्थी 2024 की यही है शुभकामना

20)
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
रिश्तों से बनता है कोई खास
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास

21)
चलो प्यारी खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम अच्छा काम हो जाए
दोस्तों हर जगह बांटों बेशुमार खुशियां
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए

22)
मुसीबतें कितनी भी आएं,
जिसके ऊपर गणेश जी का आशीर्वाद है,
उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।
गणपति बप्पा, तुम्हारी जय हो!

23)
ओ माय फ्रेंड गणेशा, तुम लाना शुभ संदेशा।
गणेश चतुर्थी की बधाइयां!

24)
मीठे जितने गणपति जी के मोदक हैं, बप्पा करे आपके जीवन में भी उतनी ही मिठास छा जाए। हैप्पी गणेश चतुर्थी!

25)
कुछ तो बात होगी गणेश जी में, कोई यूं ही सबसे पहले उनका आहवाहन नहीं करता।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

26)
भोले भाले चेहरे वाले गणपति जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

27)
गणपति महाराज के द्वार आकर कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है।
गणपति बप्पा, तुम्हारी जय हो!

28)
हर बार लड़खड़ाकर गिरने पर कोई संभाले तो वह मेरे बप्पा हैं।
गणपति बप्पा मोरया!

29)
बप्पा करे उनकी कृपा हम सब पर बनी रहे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

30)
असफल कार्य को भी सफल बनाने वाले गणेश जी की जय-जयकार।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

RELATED ARTICLES

Most Popular